भारतीय बहावलपुर महासंघ की कार्यकारणी हुई भंग

भारतीय बहावलपुर महासंघ की कार्यकारणी हुई भंग
राजपुरा, (राजेश डाहरा): हरिद्वार में भारतीय बहावलपुर महासंघ के अध्यक्ष डॉ मदन लाल हसीजा की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक में पिछली बनाई गई कार्यकारणी को भंग कर जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की गई।इस बैठक में राजपुरा ,समाना , पटियाला, धूलिया महाराष्ट्र ,दिल्ली आदि से आये बहावलपुर पंचायतों के करीब 250 सदस्यों ने भाग लिया । इस बैठक में बहावलपुरी बिरादरी की बेहतरी तथा भलाई के लिए आने वाले समय में इकठ्ठे हो कर चलने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान महासंघ के कोषाध्यक्ष भगवानदास सेठी द्वारा पूरे साल का लेखा-जोखा बताया गया। इस मौके पर भारतीय बहावलपुर महासंघ के अध्यक्ष मदन लाल हसीजा ने कहा कि आज हुई इस बैठक में पूरे भारतवर्ष से आये हुए बहावलपुरी बिरादरी के प्रतिनिधियों का उत्साह देख कर खुशी हो रही है ।उन्होंने कहा कि बिरादरी के साथ जुड़ने के लिए कई लोगो के आवेदन पर पुरानी कार्यकारणी खत्म करके नई कार्यकारिणी बनाने का फैसला किया गया जिसका वहाँ आये हुए सभी मुखियों और उनके साथ आये सदस्यों ने फैसले का स्वागत किया।उन्होंने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी बना कर सभी मुखियों को सूचित किया जाएगा।इस मौके पर राजपुरा से जगदीश कुमार जग्गा,शाम सुंदर वधवा,धर्मपाल पाहुजा, श्री अशोक कुमार अरोड़ा, श्री अशोक चक्रवर्ती, श्री यशपाल सिंधी,श्री सुरिंदर मुखी ,मुखी अनेक चंद ,महिंदर बब्बर,सुरेश भटेजा, प्रभुदयाल पाहुजा,मुखी प्रवीण छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में बाहर से आये हुए प्रतिनिधि थे

Posted By: RAJESH DEHRA