विधायक जलालपुर ने पटेल कालेज के अति -आधुनिक विज्ञान ब्लाक का किया उदघाटन

विधायक जलालपुर ने  पटेल कालेज के अति -आधुनिक विज्ञान ब्लाक का किया उदघाटन
राजपुरा,24 अक्टूबर(राजेश डाहरा)राजपुरा के पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज में विज्ञान विषयों के विद्यार्थियों की ऊँची शिक्षा के मानक में सुधार करने के लिए मैनेजमेंट सोसायटी की तरफ से कालेज में नयी अति - आधुनिक सुविधाओं के साथ भरपूर लैब्स का निर्माण करवाया गया जिस का उदघाटन हलका घनौर के विधायक और जरनल सचिव पजाब कांग्रेस मदन लाल जलालपुर ने कालेज प्रबन्धकीय समिति के प्रधान स. गुरिन्दर सिंह दूआ वाइस चेयरमैन पी आर टी सी पजाब, वाइस प्रधान राजेश आनंद, जरनल सेक्रेटरी सुरिन्दर कौशल, वित्त सेक्रेटरी श्रीमती ठाकुरी खुराना और सेक्रेटरी विनय कुमार वाइस चेयरमैन पैपसू बोर्ड पजाब के नेतृत्व में करवाए उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करते किया। करीब 1.5 करोड़ की लागत के साथ बने नये विज्ञान ब्लाक को विद्यार्थियों के सुपुर्द करते हुए विधायक मदन लाल जलालपुर ने संबोधन करते हुए कहा कि कालेज प्रबन्धकीय समिति का लक्ष्य विद्यार्थियों की भलाई के लिए हर संभव यत्न करना है। उन्होंने कहा कि नये विज्ञान ब्लाक में अति आधुनिक रसायन शास्त्र, जूआलोजी, फिजिक्स और बॉटनी लैब्स का निर्माण किया गया है, जिस के साथ राजपुरा क्षेत्र ख़ास कर गाँवों के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय की उत्तम शिक्षा हासिल होगी और पटेल कालेज के विद्यार्थी विज्ञान क्षेत्र में विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर विशेष तौर पर पूर्व नगर कौंसिल प्रधान राजपुरा श्री नरेन्द्र शास्त्री, पूर्व जरनल सेक्रेटरी महिंदर सहगल, कुलभूषण अग्रवाल,राजेश सिंगला, राकेश कुमार सिंगला, शाम लाल आनंद सहित कालेज मैनेजमेंट के सदस्य मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA