पोते के जन्मदिन की खुशी में बांटे कम्बल व लगाये पौधे

पोते के जन्मदिन की खुशी में बांटे कम्बल व लगाये पौधे
राजपुरा, 13 जनवरी(राजेश डाहरा)ट्रंक मार्किट राजपुरा के पाहुजा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक दविंदर पाहुजा ने कनाडा में रहते उनके पांच साल के पोते नमिष पाहुजा के जन्मदिन पर मार्किट में चाय बिस्किट का लंगर लगाया और जरूरत मंदो को रजाइयां बांटी और भोगलां रोड पर बने पार्क में 5 पौधे लगाये गये। दविंदर पाहुजा ने बताया कि उनके बेटा गीतेश पाहुजा जो कि कुछ समय पहले ही अपने परिवार सहित कनाडा गया था। जिसके पांच साल के बेटे नमिष का आज जन्मदिन है उसके जन्मदिन की खुशी में आज ट्रंक मार्किट में चाय बिस्किट का लंगर लगाया जा रहा है व उनके पोते के पांच साल का होने पर पार्क में 5 पौधे लगाये गए व परमात्मा से नमिष के दीर्घायु की कामना की

Posted By: RAJESH DEHRA