अग्रवाल सभा ने मनाई महाराज अगरसेन जी की जयंती

राजपुरा 24 sept. (राजेश डहरा)अग्रवाल समाज की तरफ़ से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का प्रोग्राम आज राजपुरा के कारण फ़ार्म में बड़े ही उत्साह से मनाया गया । इस समारोह के मुख्य मेहमान श्री विजय इंदर सिंह सिंगला शिक्षा एवं लोक निर्माण कैबिनेट मंत्री पंजाब विशेष तौर पर पहुँचे इस विशेष समारोह में श्री राजकुमार जैन ,विजय गुप्ता CA ,शिवकुमार जलान पंकज गोयल रविंद्र बंसल ,राधेश्याम गुप्ता ,फकीरचंद बंसल ,पवन बंसल ,जगदीश गुप्ता की ओर से दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत की गई इस अवसर पर श्री कश्मीरी लाल जी सर परस्त अग्रवाल सभा पंजाब श्री रमेश कुमार को कूक्कु महासचिव पंजाब ,श्री ओमप्रकाश जिला अध्यक्ष पटियाला ओर से देवराज घग्गा महासचिव जिला पटियाला विशेष तौर पर पहुँचे जहाँ पर अग्रवाल समाज ने उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर महासचिव पंकज गोयल ने समारोह में अग्रवाल सभा द्वारा पिछले किए गए सामाजिक कार्यों की बात रखी और आगे भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जल्द ही महिला विंग बनाने का बात भी रखी उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को अग्रवाल समाज में जोड़ने बहुत ही योगदान है और उन्होंने इस मोके पर एक अग्रवाल समाज का महिला विंग बनाने की भी बात रखी उन्होंने कहा की अग्रवाल समाज में युवाओं को जोड़ने के लिए एक यूथ विंग बनायें ताकि सभी को अग्रवाल समाज से जोड़कर एकजुटता का परिचय दे सकें कि इस मौक़े पर मुख्य मेहमान श्री विजय इंदर सिंगला जी ने अपने समाज को एकजुट रहने के लिए कहा और महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती पर अभी सभी को हार्दिक बधाई दीइस मौक़े पर अगरवाल समाज की ओर से डॉक्टर डी आर गुप्ता ,प्रोफ़ेसर शत्रुघ्न गुप्ता ,एस पी बंसल ,सरजीवन गर्ग ,डॉक्टर पुरुषोत्तम गर्ग ,जयकिशन अग्रवाल ,रोशनलाल मित्तल, संदीप अग्रवाल ,डॉक्टर प्रेमराज गुप्ता ,प्रोफ़ेसर विजय गोयल ,रजिंदर मितल ,कमल गुप्ता ,एडवोकेट बृजमोहन बंसल ,राकेश सिंगला CA ,शिव बंसल ,मृदल बंसल ,शैलजा गुप्ता ,सुशील गुप्ता ,बलविंदर मित्तल सहित उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे

Posted By: RAJESH DEHRA