भाई डल सिंह गतका अकैडमी के बच्चों ने गतके में दिखाया अच्छा प्रदर्शन।
- राष्ट्रीय
- 30 Sep,2019
तलवंडी साबो, 30 सितंबर (गुरजंट सिंह नथेहा)- सिख बच्चों को मार्शल आर्ट गतका से जोड़ने के उपराले के तहत भाई डल सिंह गतका अकेडमी तलवंडी साबो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाए गतका मुकाबलों में प्रथम स्थान हासिल करके गतका अकेडमी तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अकेडमी के मुख्य प्रबंधक भाई सरबजीत सिंह प्रधान गतका दल पंजाब ने बताया कि बीते दिनीं बठिंडा में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित बठिंडा क्षेत्र के छात्रों के मार्शल आर्ट गतके के मुकाबले करवाए गए। समागम में पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए वहां शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा चिरंजी लाल गर्ग पूर्व मंत्री पंजाब विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गतका मुकाबलों में भाई डल सिंह गतका अकेडमी के छात्रों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा दी युद्ध कला के शानदार जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विजय इंद्र सिंगला ने गतका अकेडमी के छात्रों को सम्मानित करते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर गतका तथा अन्य खेलों को अपनाने की अपील की तथा एकेडमी प्रबंधकों की भरपूर सराहना की। भाई सर्वजीत सिंह ने बताया कि इन बच्चों ने पहली बार क्षेत्रीय मुकाबलों में बड़ी प्राप्ति की है उन्होंने बताया कि इन छात्रों को अब राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया जाएगा।
Posted By: GURJANT SINGH