राजपुरा का लिबर्टी चौक बना मुकत चौक

राजपुरा :7 मार्च (राजेश डाहरा)राजपुरा में लिबर्टी बाईपास के नाम से मशहूर चोक का नाम बदल कर अब मुकत चौक रखा गया ।एक समारोह के दौरान विशेष रूप से पहुंचे हल्का विधायक श्री हरदियाल सिंह कंबोज के साथ पीपीसीसी मैम्बर निर्भय सिंह मिलटी ,श्रीमती गुरमीत कोर कंबोज,नगर कौंसिल अध्यक्ष श्री नरिंदर शास्त्री,नगर कौंसिल ई ओ रवनीत सिंह के साथ मुकत इंडस्ट्री के श्री रुपिंदर सिंह ,जसवंत सिंह और श्रीअमरीक सिंह ग्रेवाल मौजूद थे।इस मौके पर विधायक कंबोज ने बताया कि मुकत इंडस्ट्री की तरफ से मुकत चौक पर सुन्दर प्रतिमायें लगाई गई है जो कि राजपुरा शहर में आने जाने वाले को शहर की सुंदरता को दर्शाएगी।मुकत इंडस्ट्री की तरफ से इस चौक पर प्रतिमाओं के अलावा लाइटों की भी व्यवस्था की गई है जो रात के समय भी शहर की सुंदरता को चार चांद लगाएगी।उन्होंने कहा कि राजपुरा जो कि गेट वे आफ पंजाब है जो कि सफाई के मामले में नार्दन इंडिया में तीसरे नंबर पर आया है जो कि राजपुरा के लिये बहुत ही खुशी की बात है।विधायक कंबोज ने बताया कि आने वाले समय मे मुकत चौक से गगन चौक बाईपास तक पिंक रोड बनाई जाएगी और शहर की 8000 लाइटो को एल ई डी में बदला जायेगा।इस मौके पर श्री जसवंत सिंह, श्री हरि चंद फोजी,प्रमोद बब्बर,सुरिंदर शर्मा, योगेश गोल्डी,मनोहर सचदेवा, विकास चौधरी, जंगबहादुर आदि मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA