16 फ़रवरी को होगा राजपुरा में पहला पतंग उत्सव
- राष्ट्रीय
- 11 Feb,2021
राजपुरा, 11 फ़रवरी(राजेश डाहरा)अलायंस स्कूल की तरफ से राजपुरा के निर्मल कांता स्टेडियम में पहला पतंग उत्सव मनाया जायेगा।अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में पहले पतंग उत्सव के संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री अश्विनी गर्ग, मैनेजमेंट मेंबर श्री विशाल गर्ग, श्री अंकुर गुप्ता, श्री साहिल गर्ग एवं प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी खुल्लर ने कहा कि कोविड के दौरान हमने बहुत सारी पाबंदी और डर का सामना किया है। इस डर को खत्म करने के लिए और खुल कर जीने के लिए एलाइंस इंटरनेशनल स्कूल, बनूड़ ने 16 फरवरी 2021 को निर्मल कांता स्टेडियम राजपुरा में पतंगबाजी और ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।इस प्रोग्राम के मुख्य मेहमान मौजूदा विधायक श्री हरदयाल सिंह कंबोज होंगे जो सुबह 10:00 बजे इस प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे। इस मुकाबले में पतंगबाजी, ड्रोन शो, कठपुतली, रिंग फेंकना एयरोमॉडलिंग, रेडियो कंट्रोल एयरक्राफ्ट, ड्रैगन पतंगे, तंबोला, बाल्टी में सिक्का फेंकना और अलग-अलग खाने के स्टाल मिलेंगे। चेयरमैन श्री अश्विनी गर्ग ने बताया के पतंग उड़ाने वाले पेशेवर पतंगबाज अहमदाबाद से मंगवाए गए हैं जिस में रंग बिरंगी पतंगों, ड्रैगन पतंगों और बहुत कुछ और भी देखने को मिलेगा ।प्रिंसीपल शालिनी खुल्लर ने बताया कियह बसंत का त्यौहार चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन के सहयोग के साथ आयोजित किया गया है । जिसमें प्रथम रहने वाले लोगों या बच्चों को तोहफे और नगदी इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए भी खास प्रबंध किया जाएगा और मास्क का पहनना जरूरी होगा। श्री विशाल गर्ग ने जोर देकर कहा कि चाइना डोर पर मुकम्मल पाबंदी होगी।
Posted By: RAJESH DEHRA