पटियाला के फव्वारा चौक की तर्ज पर बनेगा राजपुरा में फवारा चौक
- राष्ट्रीय
- 06 Feb,2020
राजपुरा : 6 फ़रवरी (राजेश डाहरा)राजपुरा में पटियाला की तर्ज पर बहुत ही सुंदर तरीके से आईटीआई चौक का नवीनीकरण करके इसे फवारा चौक में तब्दील किया जाएगा यह बात आज राजपुरा के विधायक सरदार हरदयाल सिंह कंबोज ने आईटीआई चौक पर फवारा चौक के शुरुआती नींव पत्थर रख कर कही ।विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने कहा कि 17 जून को इस प्रोजेक्ट की शुरुआत महारानी परनीत कौर और पीडब्ल्यूडी के मंत्री विजे इन्द्र सिंगला राजपुरा पहुंच कर करेंगे। विधायक कंबोज ने कहा कि राजपुरा का आईटीआई चौक जोकि राजपुरा के बीचोबीच में है जहां से सभी सरकारी दफ्तरों और कालेज को जाने का मेन रास्ता है इसीलिए इसे बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसकी सुंदरता देखने योग्य होगी तथा इसका निर्माण सफेद पत्थरों से होगाऔर इस चौक में जितनी भी बिजली की तथा अन्य तारे हैं वह सभी भूमिगत की जायेंगी । विधायक ने कहा कि यह फाउंटेन चौक जून तक बनकर तैयार हो जाएगा । इस अवसर पर नगर काउंसिल राजपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट राजपुरा के चेयरमैन भूपेंद्र सैनी ,नगर कौंसिल राजपुरा उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह नागी ,व्यापार मंडल राजपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, योगेश गोल्डी ,सुरिंदर शर्मा तथा अनिल टन्नी सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted By: RAJESH DEHRA