पार्षद सिमरनजीत सिंह बिल्ला ने मनाई लड़कियों की लोहड़ी
- राष्ट्रीय
- 12 Jan,2020
राजपुरा (राजेश डाहरा)राजपुरा के पार्षद सिमरजीत सिंह बिल्ला के यहां लड़की पैदा होने के उपलक्ष में उन्होंने आज राजपुरा के रोटरी भवन में एक समारोह का आयोजन किया जहां पर लड़कियों की पहली लोहड़ी मनाई गई इस मौके पर ढोल की थाप पर सिमरजीत सिंह बिल्ला के परिवारिक सदस्यों द्वारा नाच गाकर खुशी का इजहार किया गया इस मौके पर राजपुरा के विधायक सरदार हरदयाल सिंह कंबोज विशेष तौर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्षद बिल्ला जी की बेटी को आशीर्वाद दिया ।उन्होंने कहा कि यह एक पिता द्वारा अपनी बेटी के पैदा होने में उत्साह को दिखाया गया है यह जो कि एक समाज के लिए संदेश है इस मौके पर सिमरनजीत सिंह बिल्ला ने कहा कि उनकी शुरू से चाहा थी कि उनकी बेटी के जन्म पर वह बेटों के जन्म जैसा जश्न मनाएंगे और उन्हें अपनी बेटी होने की बहुत ही ज्यादा खुशी है ।इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान श्री नरेंद्र शास्त्री, उप प्रधान अमरदीप सिंह नागी , लोकहित संस्था के प्रधान जगदीश कुमार जग्गा, राकेश मेहता, अरविंदर पाल सिंह राजू ,रणजीत सिंह राणा और पूर्व नगर कौंसिल प्रधान प्रवीण छाबड़ा, तरुण खुराना ,जिला भाजपा के उत्तरी प्रधान विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Posted By:
