अध्यापकों व छात्रों का मेल होना बहुत जरूरी : डॉ. सुखिवंदर

संगरूर,13 सितम्बर (सपना रानी) लाइफ गार्ड नर्सिंग कॉलेज में करवाए अध्यापक-छात्र सांझ समारोह की शुरूआत केक काटने से की गई। अध्यापकों व छात्रों द्वारा गीत, बोलियां व मोनो एक्टिग भाषण पेश किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. सुखविदर सिंह ने कहा कि अध्यापक व छात्र में आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है। डॉ. चरणजीत सिंह उड़ारी ने कहा कि आज उनके अध्यापन काल का 51वें वर्ष में प्रवेश हो गया है। उन्होंने छात्रों के अच्छे भविष्य की कामना की। इस दौरान कुर्सी संगीत रेस का ईनाम अध्यापिका हरप्रीत कौर ने जीता। मंच संचालन जीएनएम की छात्रा गुरप्रीत कौर ने किया। संस्था की प्रिसिपल डा. जिया रानी ने तामिल भाषा में अपने विचार पेश कर सबका मन जीत लिया। मौके पर डॉ. परमजीत कौर, मनजीत कौर, रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, हरदीप कौर, सिमरनजोत कौर, अमनदीप कौर, चमनदीप कौर, प्रभजोत कौर, बेअंत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुपरिंटेंडेंट नरिदर सिंह, कलर्क अनिल कुमार व हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Posted By: SAPNA RANI