आवारा पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं के लिये एसडीएम को दिया मांग पत्र

राजपुरा 12अगस्त ( राजेश डाहरा) बहावलपुर समाज एवं फ़िक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा एक माँग पत्र राजपुरा के SDM ख़ुशदिल सिंह को सौंपा गया ।वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों श्री नितिन खुराना व रमेश बबला ने इस मौके पर बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में जिस तरह से आवारा गायें या फिर कुत्तों की संख्या हो ,बहुत ज़्यादा बढ़ गई है ।आवारा पशु सड़क के बीच में झुंड बना कर बैठते हैं जिसकी वजह से प्रतिदिन कुछ न कुछ दुर्घटना की ख़बर आती ही रहती है ।इसके मद्देनज़र राजपुरा में बहावलपुर समाज एवं फ़िक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा माँग पत्र देते हुए एसडीएम राजपुरा को इसके विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा गया है ।इस मौक़े पर एस डी एम ने बताया कि यह समस्या उनके ध्यान में है और यह बहुत ही जल्द इस समस्या का हल निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले आने वाले कुछ दिनों के अंदर हर गाै धन को उठाकर गऊशाला में भेज दिया जाएगा और आवारा कुत्तों को भी पकड़ा जायेगा।इस मौक़े पर नितिन खुराना ,रमेश बबला ,यश चावला ,अनिल कटारिया ,अमित आर्या ,दीक्षित आहूजा ,कमल बब्बर जस्सी पहूजा ,गिरधारीलाल ,नरेश कुमार ,जोगिंदर कुमार ,यशपाल ,चंद्र किशोर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: RAJESH DEHRA