जसविंदर सिंह धीमान ने दिए लोक सभा चुनाव लड़ने के सकेत
- राष्ट्रीय
- 26 Dec,2018
धूरी,26 दिसंबर (महेश) आगामी लोक सभा चुनाव के लिए लोक सभा क्षेत्र संगरूर से कांग्रेस पार्टी के दावेदारों की सूची में अब विधान सभा क्षेत्र दिड़बा से सबधित यूथ कांग्रेस नेता और विधान सभा हलका अमरगढ़ से विधायक सुरजीत सिंह धीमान के पुत्र जसविंदर सिंह धीमान का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने लोक सभा हलका संगरूर में अपनी राजसी सरगर्मिया बढ़ाते हुए अगामी लोक सभा चुनाव लड़ने के सकेत दिए है। वर्णिन योग्य है कि लोक सभा हलका संगरूर से पहले ही कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नजदीकी केवळ ढिल्लो और धूरी से विधायक दलवीर सिंह गोल्डी खंगूड़ा की धर्म पत्नी सिमरत कौर खंगूड़ा चयन लड़ने के लिए अपनी इच्छा प्रकटा चुके है यह भी वर्णिन योग्य है कि विधान सभा हलका दिड़बा से सबधित और विधायक सुरजीत सिंह धीमान के पुत्र जसविंदर सिंह धीमान की तरफ से हलके में अपनी सरगर्मिया बढ़ाते हुए धूरी में एक प्रोग्राम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता सुरजीत सिंह धीमान द्वारा किए कार्यों के कारण लोगों से बहुत प्यार सतिकार मिल रहा है। मैं भी उनके पाए पद चिन्हों पर चलते हुए लोक सेवा और विकास के कार्य को समर्पित रहूंगा और पंचायती चुनाव के बाद सरगर्मियां और तेज की जाएगी। जानकारी मुताबिक सोशल मीडिया पर इन दिनों जसविंदर धीमान के समथकों की तरफ से उसकी राजनैतिक सरगर्मिया को काफी उठाया जा रहा है और उनको अगला संगरूर सांसद-2019 बताया जा रहा है,जिसकी लोक सभा हलका संगरूर में काफी चर्चा है चाहे कुछ भी हो जसविंदर धीमान की तरफ से चयन लड़ने के दिए गए सकेतो के बाद लोक सभा हलका संगरूर की राजनीति गर्मा जरूर गई है। छाया - जसविंदर सिंह धीमान की फोटो
Posted By:
![](/img_render/img_reporter/10401.jpg)