दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म पंजाब ’95 की रिलीज़ फिर टली, 7 फरवरी को नहीं होगी जारी

दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म पंजाब ’95 की रिलीज़ फिर टली, 7 फरवरी को नहीं होगी जारी

दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पंजाब ’95, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की ज़िंदगी पर आधारित है, अब 7 फरवरी को रिलीज़ नहीं होगी। यह फ़िल्म पिछले एक साल से सेंसर बोर्ड के साथ चल रहे विवादों के कारण अटकी हुई है।

दिलजीत दोसांझ और प्रोड्यूसर हनी त्रेहन ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हमें खेद है कि हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि पंजाब ’95 7 फरवरी को रिलीज़ नहीं होगी। यह हमारे नियंत्रण से बाहर के हालातों के कारण हो रहा है।" इस खबर से प्रशंसक निराश हैं।

सिर्फ एक हफ्ते पहले दिलजीत ने फिल्म का एक रोमांचक ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्होंने वादा किया था, "पी.एस. फुल मूवी, नो कट्स।" लेकिन इस ट्रेलर को बाद में भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया, और उपयोगकर्ताओं को एक संदेश दिखा, "अपलोडर ने यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।" ट्रेलर ने 20 घंटों में 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ प्राप्त किए, लेकिन इसे हटाने से सेंसरशिप को लेकर विवाद और बढ़ गया।

जसवंत सिंह खालरा की कहानी

फ़िल्म जसवंत सिंह खालरा की दर्दनाक कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1990 के दशक में पंजाब पुलिस द्वारा सिख युवाओं की गैरकानूनी हत्याओं का पर्दाफाश किया था। 1995 में पुलिस ने उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी परमजीत कौर खालरा ने सेंसर बोर्ड की फिल्म में कटौती की मांग का विरोध करते हुए कहा, "फिल्म बिना किसी कटौती के जारी होनी चाहिए। यह सच्चाई को सामने लाने के लिए बेहद ज़रूरी है।"

अदालत के फैसले का इंतज़ार कर रहे फैंस अब इस बात पर नजर गड़ाए हुए हैं कि पंजाब ’95 कब सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।
#Punjab95 #DiljitDosanjh #JaswantSinghKhalra #Censorship #PunjabiCinema



Posted By: Gurjeet Singh