दुकान में लगी आग, हजारों का माल स्वाहा

दुकान में लगी आग, हजारों का माल स्वाहा
राजपुरा: 29 मई(राजेश डाहरा)राजपुरा टाउन के रेता बजरी मार्केट में बने बूथ में आज सुबह 8:00 बजे आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया ।आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला ।दुकान मालिक अशोक कुमार हलवाई ने बताया आज सुबह जब वह दुकान पर आया तो दुकान के पीछे बने स्टोर में से धुआं निकलता दिखा ।हमने जब दुकान खोलकर देखी तो दुकान में आग लग चुकी थी जिस पर हमने फटाफट फायर बिग्रेड को फोन मिलाया पर फायर बिग्रेड का नम्बर गलत मिलाने पर नंबर नही मिला जिस पर मेरे लड़के को खुद फायर बिग्रेड के दफ्तर में जाकर उनको बुलाना पड़ा ।तब तक दुकान पर पड़ा सारा माल जलकर राख हो चुका था दुकान के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उसका 25 से 30 हजार का नुकसान हो गया है।

Posted By: RAJESH DEHRA