दशमेश लिंक नहर बनाने के लिए गठित टीम में विधायक सरदार हरदियाल सिंह कंबोज को बनाया चेयरमैन
- राष्ट्रीय
- 19 Jun,2019
![दशमेश लिंक नहर बनाने के लिए गठित टीम में विधायक सरदार हरदियाल सिंह कंबोज को बनाया चेयरमैन](https://punjabinfoline.com/img_render/img_0_17.jpg)
राजपुरा (राजेश डाहरा )खरड़ बनूड़ राजपुरा घनोर के किसानों को पानी देने के लिये दशमेश लिंक नहर बनाने के लिये हल्का राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कंबोज, श्री मदनलाल जलालपुर ,सरदार कुलजीत सिंह नागरा ,सरदार गुरप्रीत सिंह, श्री एन के शर्मा और सरदार कंवर संधू को लेकर पिछले साल एक कमेटी गठित की गई ।गठित टीम ने मांग की दशमेश लिंक नहर को को बंद न किया जाए ।जिसके लिए हल्का राजपुरा विधायक द्वारा मांग की गई कि दशमेश लिंक नहर चलने से खरड़ -बनूड़-राजपुरा-घनोर के किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा। जिसके लिए सदन द्वारा पिछले साल दशमेश लिंक नहर को एसवाईएल नहर के साथ जोड़ने पर बात रखी गई पर पिछले साल एस वाई एल प्रोजेक्ट के बंद होने से दशमेश लिंक नहर के प्रोजेक्ट को भी बंद करना पड़ा पर इलाके में किसानों को पानी देने के लिए हल्का राजपुरा विधायक के यत्नों से स्पीकर राणा के पी सिंह ने एक कमेटी बनाई जिसमे सरदार हरदियाल सिंह कम्बोज को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया और दशमेश लिंक नहर को चालू करवाने सम्बन्धी जांच पड़ताल के लिए गठित कमेटी के साथ बातचीत करने के लिए समय सुनिश्चित करने की बात रखी गई ताकि इस प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की जा सके
Posted By:
![](/img_render/img_reporter/10395.jpg)