28 दिनों में कर्ज से परेशान 20 किसानों ने लगाया मौत को गले

संगरूर,5 मार्च (सपना रानी) भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा फरवरी में की आत्महत्याओं की लिस्ट जारी की गई। इस मौके पर भाकियू उगराहां के नेता सुखपाल सिंह माणक ने बताया कि फरवरी में 20 किसानों व मजदूरों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इन आत्महत्याओं में दो महिलाएं भी शामिल हैं। लिस्ट जारी करते हुए नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनावों से पहले गुटका साहिब की शपथ लेकर कहा था कि उनकी सरकार बनने पर समूचे पंजाब के किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा कितु अब कैप्टन सरकार अपने वादे से भाग रही है। सरकार की इस वादा खिलाफी के कारण बड़े स्तर पर किसान बैंकों के डिफाल्टर हो गए। बैंक कर्मचारी डिफाल्टर किसानों को जलील करने लग गए, जिस कारण आत्महत्याएं बढ़ रही हैं। बैंक वाले किसानों की जगह कैप्टन सरकार से कर्जे की भरपाई करें। नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन द्वारा समूची कर्जा मुक्ति को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने किसानों का पूरा कर्जा माफ करने, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने, किसानों से लिए खाली चैक वापस करने, किसानों को नोटिस निकालना बंद करने, गिरफ्तार किए किसानों को तुरंत रिहा करने, यदि कोई बैंक अधिकारी किसानों को जलील करता है तो उन अधिकारियों का गांवों में आने पर सख्त विरोध किया जाएगा। इस मौके कृपाल सिंह, गोबिदर सिंह, गोबिदर सिंह बड़रूखां, राजपाल, लाभ सिंह, श्याम दास कांझली, हरबंस लड्डा, कर्मजीत मंगवाल आदि उपस्थित थे।

Posted By: SAPNA RANI