बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की भारत सरकार तत्काल करे मदद:- राजेंद्र पाल आनंद एडवोकेट,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट खत्री महासभा पंजाब।

बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की भारत सरकार तत्काल करे मदद:- राजेंद्र पाल आनंद एडवोकेट,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट खत्री महासभा पंजाब।
पटियाला,आज श्री राजेंद्र पाल आनंद एडवोकेट,सीनियर मीत प्रधान खत्री महासभा पंजाब ने एक बयान जारी करते हुए कहा,कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में कुछ दिन पहले बांग्लादेश सरकार का जो तख्तता पलट हुआ है उसकी वजह से वहां पर रह रहे हमारे हिंदू परिवारों के ऊपर आतंकवादियों और उपाध्यक्ष्यों ने हमला करके हिंदू परिवारों के कत्ल किए हैं,औरतों के साथ बलात्कार हो रहे हैं बच्चों और बूढ़ों को मारा जा रहा है।मंदिर तोड़े जा रहे हैं, मूर्तियां फेंकी जा रही हैं,घरों को आग लगाई जा रही है।लेकिन अभी तक दुनिया भर के मानव अधिकार संगठनों ने बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों की कोई मदद नहीं की है और ना ही उनकी मदद में कोई बयान जारी किया है ना ही इंटरनेशनल लेवल पर बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों की किसी ने कोई मदद की है।श्री राजेंद्र पाल आनंद एडवोकेट ने केंद्र की मोदी सरकार को बांग्लादेश में मुसीबत में फंसे हिंदुओं की तुरंत आपातकालीन मदद करने के लिए अपील की है।श्री राजेंद्र पाल आनंद ने कहा की स्थिति बहुत ही नाजुक और फिशफोटक है जल्दी से जल्दी बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों को मदद पहुंचाई जाए और होने वाले बहुत बड़े नुकसान से उनको बचाया जाए।