मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहित स्कूल में लगाये गये पौधे
- राष्ट्रीय
- 25 Jul,2019
राजपुरा:25 जुलाई ( राजेश डाहरा) मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहित श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार द्वारा पूरे सूबे भर में पौधे लगाने के लिये समर्पित आज स्थानीय एन टी सी स्कूल में प्रिंसिपल श्री इंदरजीत सिंह की अगुवाई में एक समारोह आयोजित किया गया जहाँ पर मुख्य मेहमान स्थानीय विधायक श्री हरदियाल सिंह कम्बोज और नगर कौंसिल के प्रधान श्री नरिंदर शास्त्री व कांग्रेसी लीडर श्री अशोक अरोड़ा ने स्कूल स्टाफ और बच्चों के साथ मिल के स्कूल में पौधे लगाये गए ।इस मौके पर उनके साथ नगर कौंसिल के ई ओ गुरमीत सिंह भी मौजूद थे ।इस मौके पर विधायक कम्बोज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के चलते पंजाब सरकार की तरफ से पूरे पंजाब में पौधे लगाए जा रहे है जिसकी शुरुआत आज सरकारी एन टी सी स्कूल से शुरू की जा रही है। इस मुहिम में पूरे राजपुरा में पौधे लगाने काम शुरू किया गया है जिसमे राजपुरा के मुक्त चौक से लेकर गगन चौक तक पिंक रोड़ बना कर उसमें हजारो की तादात में सड़क के बीच और साइडो में पौधे लगाये जायेंगे ।इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल श्री इंदरजीत सिंह ने कहा कि जहाँ हर तरफ लोग पेड़ को काट रहे है वही पंजाब सरकार का हजारो की तादात में पौधे लगाने का काम सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पौधे लगने से शहर का पानी का स्तर ऊपर आएगा और हर तरफ हरियाली छाएगी और वातावरण को दूषित होने से बचाया जायेगा ।इस मौके पर एम सी पवन पिंका,सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी ,योगेश गोल्डी,प्रधान नरिंदर सोनी,सुरिंदर शर्मा,निर्मल सिंह सहित सारा स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Posted By: RAJESH DEHRA