पंजाब के लिए बेकाबू कार छप्पड़ में गिरी, चालक बाल-बाल बचा
- राष्ट्रीय
- 05 Mar,2019
संगरूर,5 मार्च (सपना रानी) रविवार रात्रि सुनाम रोड़ पर स्थित गांव घराचों नजदीक एक कार बेकाबू होकर छप्पड़ में जा गिरी। हादसे में कार चालक बाल-बाल बचा। घटना संबंधी जानकारी देते एसएचओ प्रितपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 10 बजे सुनाम की तरफ से आ रही एक कार जिसे नरपिदर सिंह पुत्र बलविदर सिंह निवासी गोबिदपुरा नागरी चला रहा था। जब वह गांव घराचों मुख्य सड़क पर अनाज मंडी नजदीक पहुंचा तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छप्पड़ में जा गिरी। कार छप्पड़ में गिरने से पहले की कार चालक ने कार से बाहर छलांग लगा दी, जिस कारण उसका बचाव हो गया। एसएचओ ने बताया कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।
Posted By: SAPNA RANI