स्वच्छता ही सेवा के संदेश के साथ किया सफाई अभियान

राजपुरा :(राजेश डैहरा )स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से आज पुराना राजपुरा के गांधी नगरपालिका पार्क और खेडा पार्क मेंनगरपालिका राजपुरा के एस आई जंगबहादुर ने अपने टीम सहित पार्क में साफ-सफाई का अभियान चलाया ।जहा उनके साथ कई लोग इस सफाई अभियान में जुड़ गए। वहाँ पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के संदेश के साथ पूरे पार्क में सफाई की और आस पास के लोगो को अपने आसपास सफाई रखने का संदेश दिया ।

Posted By: RAJESH DEHRA