रिक्शा व रेहड़ी चालकों को बांटी पानी की बोतलें
- राष्ट्रीय
- 03 Jun,2019
संगरूर,3 जून (सपना रानी) स्थानीय यूथ अग्रवाल सभा के प्रधान सचिन गर्ग द्वारा अग्रवाल सभा के प्रधान मनप्रीत बांसल व मुख्य सरपरस्त रवि कमल गोयल की अगुवाई में स्थानीय बस स्टैंड में रोजाना बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर रिक्शा व रेहड़ी चलाने वालों के लिए ठंडे पानी की छबील लगाई गई। उन्हें पानी की बोतलें व हैंड टॉवल बांटे गए। जानकारी देते प्रधान मनप्रीत बांसल ने कहा कि सभा के यूथ विग द्वारा समय समय पर लोगो की भलाई के लिए कार्य किए जा रहे हैं और इस गर्मी के मौसम में रिक्शा व रेहड़ी चलाने वालों को ठंडे पानी की बोतलें व हैंड टॉवल बांट कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इस मौके हरी देव गोयल, दीपल दीपू, राजीव बिदल, नितीश गर्ग, प्रवेश अग्रवाल, सौरभ कुमार, मुनीश बांसल, प्रवीण कुमार, राज बांसल, दीपक सिगला, रविदर कुमार, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted By: SAPNA RANI