सीआईए रेलवे पुलिस ने आठ देसी पिस्तौलऔर आठ मैगजीन सहित एक व्यक्ति को काबू किया

सीआईए  रेलवे पुलिस ने आठ देसी पिस्तौलऔर आठ मैगजीन सहित एक व्यक्ति को काबू किया
राजपुरा :23 फ़रवरी(राजेश डाहरा)सीआईए रेलवे इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजपुरा सीआईए रेलवे पुलिस की रूटीन चेकिंग दौरान प्लेटफार्म पर एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 8 देसी पिस्तौल और 8 मैगजीन बरामद की गई। पकड़े गए दोषी की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र इकबाल सिंह वासी लुधियाना बताया गया पुलिस ने बताया कि दोषी राजेंद्र सिंह पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज है जिसमें वह पहले भी देसी पिस्तौल को सप्लाई किया करता था यह महाराष्ट्र से लेकर आगे सप्लाई करता था जिसके बारे में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है इस मौके पर एएसआई मलकीत सिंह और एएसआई भूपिंदर सिंह मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA