भारत विकास परिषद की ओर से तुलसी वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन

राजपुरा,13 सितंबर (राजेश डैहरा)आज यहां के भारत विकास परिषद राजपुरा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नंदा की ओर से श्री शिव मंदिर पीर कालोनी राजपुरा टाउन में भजन संध्या एवं तुलसी पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में श्रीमती किरन हंस वा उनकी भजन मंडली ने ईश्वर की अराधना मे बहुत खूबसूरत भजन गाये जिनका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया । इस मौके घर घर तुलसी - हर घर तुलसी कार्यक्रम के तहत 150 तुलसी के पौधे श्रद्घालुओं में बांटे गए और फ्रूट्स का प्रसाद भी वितरित किया गया।इस अवसर पर भारत विकास परिषद राजपुरा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नंदा के साथ सरपरस्त डाक्टर डी आर गुप्ता सचिव ब्रह्म सरूप वोहरा कैशियर सुभाष तनेजा कार्यकारिणी सदस्य वरिंदर सेतिया,कमल वर्मा और सुभाष पुरी मौजूद रहे।

Posted By: RAJESH DEHRA