डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति दोबारा ना लगा कर दलित समाज को कर रहे है गुमराह —हंसराज

राजपुरा 2 अक्टूबर (राजेश डाहरा) डॉक्टर भीमराव अंबेदकर जी की मूर्ति को पिछले दिनों किसी शरारती अन्सर्रो द्वारा तोड़ने के उपरांत हल्का राजपुरा विधायक हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा अपने ख़र्चे पर नए मूर्ति लगाने के आश्वासन के बाद आज इतने दिनों बाद भी नई मूर्ति न लगाने के रोष में दलित समाज द्वारा अर्धनग्न होकर राजपुरा के आइ टी आइ चौक पर रोड जाम कर धरना लगाया इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के प्रधान हंसराज ने बताया कि पिछले दिनों श्री डॉक्टर भीमराव अंबेदकर जी की मूर्ति को तोड़ने के उपरांत विधायक कम्बोज द्वारा अपने ख़र्चे पर नइ मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया गया था जिसकी पेमेंट मूर्तिकार को चेक राही कर चुके थे मगरआज इतने दिन बाद भी न कोई मूर्ति बनी ना मूर्ति लगाने के लिए किसी बड़े उच्चाधिकारी ने कोई जवाब दे रहे है उन्होंने बताया कि इस बारे में SDM श्री शिव कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया की वह अभी ट्रांसफ़र हो कर आये है वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते ओर नगर कोंसिल इ ओ साहब भी कोई जवाब नहीं दे रहे । उन्होंने कहा कि अगर कल तक नई मूर्ति हमें ना मिली तो हमारे समाज द्वारा पुरे पंजाब में रोष प्रदर्शन किया जाएगा

Posted By: RAJESH DEHRA