मीडिया क्लब राजपुरा के 2020 के अध्यक्ष बने दीपक अरोड़ा

मीडिया क्लब राजपुरा के 2020 के अध्यक्ष बने दीपक अरोड़ा
राजपुरा, ( राजेश डाहरा ): मीडिया क्लब राजपुरा के वर्ष 2020 के नए अध्यक्ष बनाने संबंधी मीडिया क्लब राजपुरा की बैठक का आयोजन क्लब के चेयरमैन श्री बंसी लाल धवन तथा अध्यक्ष राजेश डेहरा की अध्यक्षता में स्थानीय निजी होटल में किया गया। जिसमें मीडिया क्लब के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से दीपक अरोड़ा को वर्ष 2020 का मीडिया क्लब राजपुरा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मीडिया क्लब के सदस्यों द्वारा दीपक अरोड़ा को फूलों के हार डालकर अध्यक्ष बनने की मुबारकबाद दी गई तथा उन्हें अपनी नई कार्यकारिणी बनाने का अधिकार दिया गया। इस अवसर पर दीपक अरोड़ा द्वारा मीडिया क्लब राजपुरा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा के जो जिम्मेवारी उनको मीडिया क्लब के सदस्यों द्वारा दी गई है वह उसे पूरी लगन तथा तनदेही से निभाएंगे। इस अवसर पर मीडिया क्लब राजपुरा के चेयरमैन श्री बंसीलाल धवन, राजेश डेहरा,तरुण शर्मा, संजय चावला, रमेश शर्मा,मंजीत धवन, तथा राजेंद्र सिंह मोही उपस्थित थे।

Posted By: RAJESH DEHRA