सी एम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने संविधान दिवस पर किया कला प्रदर्शन

राजपुरा :27 नवंबर(राजेश डाहरा)आज यहां राजपुरा के सी एम पब्लिक स्कूल डायरेक्टर श्री धर्मपाल वर्मा स्कूल की प्रिंसिपल उषा चोपड़ा की अगुवाई में स्कूली बच्चों द्वारा एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में दिवस के मौके पर सी. एम. ग्रूप ऑफ स्कूलके प्रधान श्री शाम लाल आनन्द ,सचिव श्री विद्यारत्न आर्य,कोषाध्यक्ष डा. टाकण दास, श्री आसीमआनंद, श्री राजेष आनंद, श्री सुमिदर आर्य, श्री संजय आर्य, डा. नरेश चोपड़ा, श्री सुदेश चोपड़ा, सी. एम. पब्लिक सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के एडमिनस्ट्रेटर श्रीमती आशा बत्रा, प्रिंसिपल श्रीमती प्रवीण मिड्डा व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।श्री आनन्द जी ने अपने कर-कमलों द्वारा प्रर्दशनी का उद्घाटन किया औरअपने भाषण में प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को संविधान और नियम के जीवन मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी।इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने देश के समक्ष प्रजवलन्त विषयों, समस्याओं और चुनौतियों पर आधारित विज्ञान, तकनीक, संस्कृति, कला, गणित, भूगोल आधुनिक डिजिटल प्रकरणों के प्रयोग से सभी विषयों को संविधान से जोड़ने का प्रयास किया। विद्यार्थियों द्वारा बड़ी खूबसूरती से भारत का संविधान, ग्लोबल वॉर्मिग, डेनेज सिस्टम, स्वस्थ भोजन स्टॉप प्लास्टिक, बिजली व पानी बचाओ, कौशल विकास,पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण, खेलो इन्डिया, मोटर स्किल. शिक्षा में प्राईवेट पब्लिक सहयोग एवं समिश्रण, मटलएवं शारीरिक स्वास्थ्य, मानवी मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता, प्राचीन एवं आधुनिक जीवन में संतुलन एवं गांधी जी के 150साल इत्यादि कई और जन-कल्याण संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर स्कूल डायरैक्टर श्री धर्मपाल वर्मा और प्रिंसिपल श्रीमती ऊषा चोपडा जी ने भी विद्यार्थियों को उनकेकला प्रदर्शन एवं भारत के संविधान के प्रति जागरूकता के लिए बधाई दी और उन्हें लग्न एवं परिश्रम से आगे बढ़ने और भारत के उत्कृष्ट नागरिक बनने एवं समाज सेवा की प्रेरणा दी।इस कला प्रदर्शनी में श्रीमती छाया नरूला प्रिसिपल पटेल पब्लिक स्कूल और श्रीमती विनीता डाहरा प्रिंसिपल स्मार्ट मांइड पब्लिक स्कूल ने जज की भूमिका निभाई।

Posted By: RAJESH DEHRA