स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पैमनो टेक -2021 में जीते 7 पदक
- राष्ट्रीय
- 12 Mar,2021
राजपुरा,12 मार्च( राजेश डाहरा)स्काॅलरज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा के विद्यार्थियों ने 10 मार्च, 2021 को पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज में हुए पैमनो टेक-2021 के अन्तर्गत विभिन्न मुकाबलों जैसे डी बगिंग, वेब डिजाइनिंग, आई.टी. कोलाज मेकिंग, स्किल टेस्ट, मेहंदी, टाइपिंग टेस्ट, फोटो व विडियोग्राफी आदि में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने 5 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक हासिल किये।इन मुकाबलों में से रंगोली मुकाबले में इश्मीत कौर और जसलीन कौर ने प्रथम स्थान जीता, कमलदीप सिंह, जगवीर सिंह ने बेस्ट आउट आॅफ ई-वेस्ट में प्रथम पुरस्कार, तुश सैनी ने टाइप मास्टर मुकाबलों में प्रथम पुरस्कार, अलताफ ने पोस्टर मेकिंग में द्वितीय पुरस्कार जीता, अभिषेक अहुजा ने फोटोग्राफी में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम जोशी जी एवम् डायरेक्टर श्रीमती सुदेश जोशी जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनकी अध्यापिका सुखबीर कौर को उनकी योग्य प्रशिक्षण की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जहाँ विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ता है वहीं उनकी शख्सियत में भी निखार आता है।
Posted By: RAJESH DEHRA