Apple यूज़र्स के लिए बुरी खबर! iCloud डेटा अब नहीं रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

Apple यूज़र्स के लिए बुरी खबर! iCloud डेटा अब नहीं रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

📢 Apple यूज़र्स के लिए झटका! Apple ने एक बड़ा कदम उठाते हुए UK में अपनी Advanced Data Protection (ADP) सेवा बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला UK सरकार द्वारा iCloud पर स्टोर किए गए यूज़र्स के डेटा तक पहुँच की मांग के बाद आया है।

ADP एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रणाली है, जिसके तहत केवल यूज़र ही अपने डेटा तक पहुंच सकते हैं, न कि Apple या कोई अन्य तीसरा पक्ष। लेकिन UK की होम ऑफिस ने इस सेवा पर रोक लगाने की मांग की, जिससे Apple को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा।

Apple ने कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और अपने उत्पादों में "बैकडोर" या "मास्टर की" नहीं बनाएगा। अब UK में नए उपभोक्ता ADP सक्रिय नहीं कर पाएंगे, जबकि मौजूदा उपभोक्ताओं की सेवा भविष्य में हटा दी जाएगी।

इस फैसले की गोपनीयता समर्थकों द्वारा आलोचना की गई है। Surrey यूनिवर्सिटी के साइबर-सुरक्षा विशेषज्ञ प्रो. एलन वुडवर्ड ने इसे UK सरकार की बड़ी "आत्मघाती गलती" बताया। उन्होंने कहा कि "UK ने केवल अपने यूज़र्स की सुरक्षा को कमजोर किया है"।

Apple के इस फैसले को लेकर अमेरिका में भी चिंताएँ जताई जा रही हैं। अमेरिकी सीनेटर रॉन वेडन ने चेतावनी दी कि यह एक "खतरनाक मिसाल" बनेगी, जिसकी नकल अन्य सरकारें भी कर सकती हैं। WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने भी इस मामले पर चिंता जताई, कहते हुए कि UK सरकार के दबाव में Apple द्वारा किए गए यह बदलाव वैश्विक स्तर पर यूज़र सुरक्षा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।



Posted By: Gurjeet Singh