मानवता की सेवा को समर्पित प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड कपूरथला

मानवता की सेवा को समर्पित प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड कपूरथला

(प्रमोद कुमार) - प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड सेवा समिति कपूरथला की ओर से एस एस के फैक्ट्री कपूरथला और पीमस हॉस्पिटल जालंधर के सहयोग से पहले निशुल्क आंखों का चेकअप एवं मुफ्त आपरेशन कैंप लगाया गया जिसमें पीमस हॉस्पिटल जालंधर के आंखों के माहीर डॉक्टरों की टीम ने 562 मरीजों की आंखों की जांच की जिसमें मरीज को निशुल्क ऐनकें दवाइयां और आई ड्रॉप मुफ्त दिए गए .जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई उनके लिए निशुल्क आंखों के ऑपरेशन की तारीख भी दी गई. विशेष वार्ता में मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश पाली जी ने एस एस के फैक्ट्री कपूरथला और पीमस हॉस्पिटल जालंधर की टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि हम आशा करते हैं भविष्य में भी इन दोनों संस्थाओं का हमें पूर्ण सहयोग मिलेगा . इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड कमेटी के सभी सदस्यों के साथ विशेष रूप से स्पार्टन स्पोर्ट्स के एम डी कुनाल शर्मा एवं एस एस के फैक्ट्री कपूरथला के एम डी नितीन खोसला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे.


Author: GURJEET SINGH AZAD
[email protected]
9814790299

Posted By: PARMOD KUMAR
Disclaimer: The facts and information in this news article are sourced from a press release or reported by our reporter. Punjab Infoline does not take any editorial or other responsibility for the same.