रोटरी क्लब के नए बने प्रधान राकेश मेहता ने प्रधानगी के पहले दिन किए समाजसेवी कार्य
- राष्ट्रीय
- 02 Jul,2020
राजपुरा (राजेश डाहरा)आज राजपुरा के रोटरी भवन में रोटरी क्लब के नए बने प्रधान राकेश मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने क्लब के नए बने मेंबरों का स्वागत किया उन्हें सम्मान चिन्ह देकर क्लब से जुड़ने पर धन्यवाद किया।रोटरी क्लब राजपुरा के नए बने प्रधान राकेश मेहता ने अपनी प्रधानगी के पहले दिन समाज सेवा के कार्य से शुरुआत करते हुए जरूरतमंद वियक्ति को व्हीलचेयर और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर की।इस मौके पर राकेश मेहता ने कहा कि वह क्लब में जुड़े मेंबरों के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे और जिस प्रकार रोटरी क्लब पहले समाज कल्याण के कार्य करता रहा है उसी तरह आगे भी यह कार्य करते रहेंगे उन्होंने कहा कि आज रोटरेक्ट क्लब के साथ मिलकर राजपुरा के सिविल अस्पताल में खून दान कैंप लगाया जा रहा है और आगे भी कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे।इस मौके पर रोटरी क्लब के नये बने सेक्रेटरी सुनील पब्रेजा ने स्टेज संचालक का कार्य बखूबी निभाया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान श्री नरिंदर पटियाल,प्रवीण अनेजा,विजय गुप्ता, परवीन छाबड़ा, कुनाल बब्बर,अरविंदर पाल राजू,एडवोकेट शेखर,संजीव मित्तल, दीपक सूद सहित रोटरी क्लब के सदस्यों के इलावा मीडिया क्लब के पत्रकार मौजूद थे।
Posted By: RAJESH DEHRA