शिव सेना राष्ट्रीय पंजाब प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा जी की अगुवाई में लगाये गए पौधे

राजपुरा:28 सितम्बर (राजेश डैहरा)वातावरण को साफ व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से आज शिव सेना राष्ट्रीय पंजाब प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा और उनके साथियों द्वारा तुलसी माता ,पीपल के अलावा कई फलदार, फूलदार पौधे लागाये गए व बांटे भी गए। यह पौधे शिव सेना राष्ट्रीय प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा की अध्यक्षता में लगाये गये। इस मौके पर प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा के साथ उनके शाखा के सभी प्रधान हाजिर थे ।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा जरूरी है और हर इंसान को अपने जीवन मे एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।ताकि दूषित हो रहे वातावरण को बचाया जा सके । यहाँ उन्होने सभी शाखा प्रधान को अपने इलाके के आस पास पौधे लगाने का आदेश भी दिया ।इस मौके पर प्रधान चुरन्जी शर्मा की तरफ से मुफ्त तुलसी माता के ,पीपल के और कई फलदार पौधे बांटे गए।इस मौके पर उनके साथ जिला चेयरमैन हरीश सचदेवा,सलाहकार जगदीश चावला ,संतोष चौधरी ,जिला प्रधान रवि पाहवा,राजपुरा शाखा युवा प्रधान प्रिंस शर्मा ,राजपुरा प्रधान प्रवीण शर्मा, पुराना राजपुरा प्रधान नवल। शर्मा, शामदू प्रधान नीटू कुमार और कई शिव सेना के मेम्बर हाजिर थे।

Posted By: RAJESH DEHRA