सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- राष्ट्रीय
- 20 Feb,2020
राजपुरा, 20 फ़रवरी:(राजेश डाहरा )सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद से सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी भवन राजपुरा में जोनल इंचार्ज पटियाला व राजपुरा के संयोजक राधेश्याम जी की देखरेख किया गया। इस शिवर का उद्धघाटन मुख्य मेहमान श्री शिव कुमार जी एस डी एम राजपुरा ने किया , इस रक्तदान शिविर में मेहमान के तौर पर जिला पटियाला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निर्भय सिंह सिंह मिल्टी कंबोज द्वारा शिरकत की गई।सभी मेहमानो का स्वागत जोनल इंचार्ज पटियाला व संयोजक राजपुरा राधेश्याम जी,श्री विनय निरंकारी तथा उनके साथियों द्वारा फूलों के हार डाल कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमानों द्वारा रक्तदानयों की हौसला अफजाई करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के चरणो में सरबत के भले तथा सभी के तंदुरुस्त रहने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा जो समाज भलाई के कार्य तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है यह बहुत ही प्रशंसनीय है।इस कैंप में सरकारी एपी जैन अस्पताल राजपुरा की ब्लड बैंक की टीम द्वारा 88 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया । इस मौके पर श्री राधे श्याम जी ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने नारा दिया था की रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए जिस के तहत इस रक्तदान शिविर में निरंकारी सेवादल के महापुरुषों तथा बहनों सहित अन्य लोगों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक रक्तदान करके सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आशीर्वाद लिया गया। इस रक्तदान शिविर में निष्काम मेडिकल हेल्पलाइन की अध्यक्षा सुषमा अरोड़ा तथा उनकी टीम द्वारा रक्तदानयो के स्वास्थ्य की जांच की गई। रक्तदानयों को फूलों के हार डालकर प्रशंसा पत्र तथा सर्टिफिकेट देकर प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदानयो के लिए प्रबंधकों द्वारा रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी बहुत अच्छी की गई थी। इस रक्तदान शिविर के समापन पर जोनल इंचार्ज पटियाला व संयोजक राजपुरा राधेश्याम जी द्वारा मुख्य मेहमान, गणमान्य व्यक्तियों तथा रक्तदानयो का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर राजपुरा तसहीलदार श्री हरसिमरन सिंह जी ,नगर कोंसल प्रधान श्री नरिंदर शास्त्री वा श्री मिरदुल बांसल ने रक्तदानयो की हौसला बड़ाया।
Posted By: RAJESH DEHRA