महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शोभा यात्रा कल
- स्थानीय और क्षेत्रीय
- 24 Feb,2025

प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड सेवा समिति कपूरथला की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है विशेष वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष राकेश पाली जी ने बताया कि महाशिवरात्रि का म 30वा मेला दिनांक 26-2-25 को मनाया जा रहा है .शिवरात्रि के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा दिनांक 25-2-25 को निकाली जाएगी. राकेश पाली जी ने बताया कि हर वर्ष लगभग एक से डेढ़ लाख तक देश-विदेश से श्रद्धालु इस पावन पवित्र स्थान पर गर्भ ग्रह में आकर मंदिर में स्थापित उज्जैैन के श्री महाकाल भगवान की पवित्र ज्योति और शिवलिंग के दर्शन करते हैं.
Posted By:

Disclaimer: The facts and information in this news article are sourced from a press release or reported by our reporter. Punjab Infoline does not take any editorial or other responsibility for the same.
Leave a Reply