तीन साल बाद श्री राम नवमी की शोभा यात्रा 9 अप्रैल को होगी

तीन साल बाद श्री राम नवमी की शोभा यात्रा 9 अप्रैल को होगी
राजपुरा,7 अप्रैल (राजेश डाहरा)विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से भगवान श्री राम चंद्र जी के जन्मदिन 10 अप्रैल पर श्री राम नवमी की शोभा यात्रा 9 अप्रैल को राजपुरा के सभी मंदिरों से निकाली जाएगी। पत्रकारों को संबोधन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पंडित नरेश शर्मा और धर्माचार्य संपर्क गुरु पंजाब श्री अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि 9 अप्रैल दिन शनिवार शाम को श्री राम नवमी के सम्बंध में एक विशाल शोभा यात्रा श्री महावीर मंदिर से निकाली जाएगी जो राजपुरा की विभिन्न मंदिरों से होती हुई श्री गणेश जी के मंदिर चिस्तियाँ वाला मोहल्ला में सम्पन्न होगी ।इस शोभा यात्रा में विभिन्न तरह की झांकिया निकाली जाएगी जो कि देखने लायक होंगी।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सेक्रेटरी अनिल कटारिया,राम निवास मोयल,बजरंग दल के प्रधान मनोज शर्मा,गऊ सेवा प्रमुख नितेश सचदेवा व विकास जिंदल सहित अन्य राम भक्त मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA