श्री कृष्ण गौशाला राजपुरा में चारे को लेकर हुआ विवाद

राजपुरा, 22 मार्च (राजेश डाहरा)

श्री कृष्ण गौशाला, राजपुरा में गायों को खिलाए जाने वाले चारे को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, गौशाला में किसी दानदाता ने बीती रात में प्रबंधन की अनुपस्थिति में चारे से भरी एक ट्रॉली डलवा दी। लेकिन, चारा बहुत ही खराब हालत में था।

इस संबंध में जब गौशाला प्रबंधन के सदस्य नरेश कुमार ठक्कर सुबह गौशाला पहुंचे और चारा देखा, तो उन्होंने गौशाला प्रबंधन के अध्यक्ष त्रिलोक चावला से बात की और कहा कि इस चारे को गायों को न खिलाया जाए, क्योंकि यह उनके खाने योग्य नहीं है। लेकिन, आधे घंटे बाद जब नरेश ठक्कर फिर से गौशाला पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वही चारा काटा जा रहा था और गायों को खिलाने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष त्रिलोक चावला पर आरोप लगाया कि उन्हीं के कहने पर यह चारा काटकर गायों को खिलाया जा रहा था मगर प्रधान त्रिलोक चावला का कहना था कि जो चारा किसी दानदाता ने भेजा है उसमें से सड़ा हुआ चारा हटाकर बाकी हरा चारा गायों को खिलाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि हमेशा गायों की सेवा के लिए हरा चारा ही दिया जाता है।मगर प्रबंधन टीम के सदस्यों द्वारा प्रधान पर गायों के प्रति लापरवाही के आरोप लगाए गए।


Posted By: RAJESH DEHRA