सरकारी स्कूल एन टी सी में लड़कियों को बांटे मुफ्त साईकल

राजपुरा (राजेश डाहरा )पंजाब सरकार की माई भागो स्कीम के तहत आज राजपुरा के सरकारी सीनियर स्कूल एनटीसी में 321 लड़कियों को राजपुरा के विधायक सरदार हरदियाल सिंह कंबोज द्वारा साईकिल बांटे गये। इस मौके पर विधायक कम्बोज ने स्कूल में बने लड़कियो के लिए साईकल स्टैंड का भी उद्घाटन किया । इस मौके पर विधायक कम्बोज ने स्कूल प्रिंसिपल स.इंदरजीत सिंह को राजपुरा में सरकारी स्कूलों में सबसे सुंदर स्कूल बनाने पर बधाई दी और स्कूल की लड़कियों को मुफ्त में बांटे जा रहे साईकल देते हुए कहा कि सरकार का मुफ्त साईकल देने का उद्देश्य बच्चों को सरकारी स्कूलों में पड़ने के लिए बच्चों और उनके माता पिता को प्रेरित करना है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को अगले सैशन से पहले मुफ्त में किताबे भी बांटी जायेंगी।इस मौके पर विधायक कंबोज ने बताया हल्का राजपुरा के विकास कार्यों का बीड़ा जो उठा रखा है वह लगातार चलता रहेगा उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों को आगे ले जाने के लिए पंजाब सरकार कई कदम उठा रही है।यहां पर उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल सरदार इंदरजीत सिंह और रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री सुभाष पाहुजा ,एमसी पवन पिंका भी हाजिर थे ।

Posted By: RAJESH DEHRA