जी.पी.सी के छात्रों ने कालेज का नाम रौशन किया- डॉ. नीना सेठ पजनी

जी.पी.सी के छात्रों ने कालेज का नाम रौशन किया- डॉ. नीना सेठ पजनी
गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज,अलौर (खन्ना) के छात्रों ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ द्वारा आयोजित दिसंबर,2021में आयोजित पी.जी.डी.सी.ए-प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके कालेज का नाम रौशन किया।कॉलेज प्राचार्य डॉ. नीना सेठ पजनी ने बताया कि पीजीडीसीए-प्रथम सेमेस्टर में जसलीन कौर ने 84.44% अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशा कुमारी ने 84.22% अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रंजीत कौर ने 82.88% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया।कक्षा का कुल परिणाम 100% था जहां10 छात्रों ने इस परीक्षा को विशिष्टता के साथ उत्तीर्ण किया।प्राचार्य डॉ. नीना सेठ पजनी और श्री.नितिन सगड(अध्यक्ष, जीपीसी) ने छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को बधाई और सराहना की।