पति से तंग महिला ने निकला जहर, हालत गंभीर, मामला दर्ज

संगरूर,22 नवंबर (सपना रानी) गांव नकामदपुर में एक विवाहिता ने घरेलू कलेश तथा पति की मारपीट से परेशान हो जहर निगल लिया। पुलिस ने विवाहित के भाई के बयान पर महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।महिला के भाई ने एएसआइ गुरदेव सिंह निवासी गांव चोरां जिला पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन जसविदर कौर की शादी सन 2008 को परविदर सिंह निवासी नकामपुर के साथ हुई थी, जिनका 12 वर्ष का पुत्र भी है। परविदर सिंह पिछले कई वर्षों से उसकी बहन से मारपीट करता रहता है, जिस कारण घर पर कलेश रहता था। 31 अक्टूबर को भी परविदर ने जसविदर कौर की पिटाई की, जिससे परेशान हो वह कोई जहरीली पदार्थ निगल ली। उसने अपनी बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अभी तक जसविदर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस थाना भवानीगढ़ ने गुरदेव सिंह के बयानों के आधार पर परविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Posted By: SAPNA RANI