नीले कार्ड रद किए जाने से नहीं मिला राशन, महिलाओं ने की नारेबाजी
- राष्ट्रीय
- 31 May,2020

संगरूर ,31 मई (सपना रानी) स्थानीय अजीत नगर के निवासियों द्वारा समाज सेवी अवतार सिंह तारा के नेतृत्व में गरीब परिवारों को सरकारी राशन न मिलने के रोष में सरकार व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में शामिल नछत्तर कौर, गुरमीत कौर, जसविदर कौर, सुखपाल कौर, शीला रानी, माया देवी, बिदरपाल कौर, जगसीर सिंह ने कहा कि पहले गरीब परिवारों को नीले कार्ड पर अनाज मिलता था, लेकिन अब जब महामारी में सबसे अधिक राशन की जरूरत है तो नीले कार्ड में से उनके नाम काट दिए गए हैं। इस कारण उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हो पा रही है। वह भूखे मरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गरीबों को राशन देने के ब्यान व दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि केवल लीडर ही गरीब परिवारों को एक-दो किलो आटा-दाल देकर हमदर्द साबित करने में लगे हुए हैं। काटे गए नीले कार्डों को दोबारा चालू करवाने के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं, लेकिन सरकारी कार्यालयों में भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनके परिवारों ने कई बार फार्म भरकर जमा करवाएं हैं, लेकिन उनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि जिन गरीब परिवारों के नीले राशन कार्ड काटे गए हैं। जब तक वह नहीं बनते तब तक आधार कार्ड पर राशन दिया जाए, ताकि वह अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला सके।
Posted By:
