अलायंस इंटरनेशनल स्कूल ने किया समर कैंप का समापन
- राष्ट्रीय
- 09 Jun,2019
राजपुरा : 9 जून (राजेश डाहरा)राजपुरा जीरकपुर रोड पर पढ़ते अलायंस इंटरनेशन स्कूल में आज समर कैंप समापन का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया इस समारोह में आए हुए माता पिता ने बच्चों को नाटक और डांस करते हुए देख कर बहुत खुशी का इजहार किया।इस समर कैंप में मेजिक शो, पूल पार्टी, खाना बनाने की क्लासेस, डांस क्लासेज और हैरतअंगेज साइंस का खूब लुत्फ उठाया।यहां पर आए हुए अभिभावकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया व प्रदर्शन कर रहे बच्चों की कार्यशैली की खूब सराहना की ।अलायंस स्कूल की निदेशक प्रिंसिपल श्रीमती अरुणा भारद्वाज और अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग ने आये हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों और शिक्षकों को समर कैंप को हिट बनाने के लिए बधाई दी
Posted By: RAJESH DEHRA