मनजीत धवन बने मीडिया क्लब राजपुरा के नये प्रधान
- राष्ट्रीय
- 19 Mar,2021
राजपुरा, 19 मार्च(राजेश डाहरा)आज मीडिया क्लब के दफ्तर मे समूह मीडिया क्लब के सदस्य की अहम मीटिंग हुई।जिस मे वर्ष 2021 के कल्ब के नये प्रधान पद के चयन पर विचार चर्चा कि गई। जिस पर क्लब के सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से सहमती जताते हुए वर्ष 2021 के प्रधान पद के लिये मनजीत धवन को क्लब का प्रधान चुन लिया गया और क्लब कि नयी कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार भी सोंपा गया ।मीडिया क्लब के नये प्रधान बनने पर राजपुरा विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने भी सिरोपा पहना कर व मिठाई से मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।इस मौके पर प्रधान मंजीत धवन ने कहा कि उन्हें जो क्लब की तरफ से प्रधानगी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पुरी तनदेही से निभाएंगे व सभी पत्रकार मेम्बरों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।इस मौके मीडिया क्लब के सदस्य राजेश डाहरा(पंजाब इंफोलाइन/ब्राइट पंजाब एक्सप्रेस), दीपक अरोडा(फ़ास्ट मीडिया) ,संजय चावला(पंजाब केसरी), तरूण शर्मा(देस परदेस) ,रमेश शर्मा(रणजीत),प्रदीप चौधरी(एक्शन पंजाब),अनमोल सिंह(एक्शन पंजाब) हाजिर रहे ।
Posted By:
