जल शक्ति अभियान को लागू करने में जिला दूसरे स्थान

संगरूर,10 अगस्त (महेश जिंदल) जल शक्ति अभियान के तहत संगरूर के लोगों को पानी के जलस्रोतों की संभाल व भूजल के गिर रहे स्तर को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया के तहत जिला संगरूर को जल शक्ति अभियान में पंजाब में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। यह जानकारी भारत सरकार के कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के सीनियर आर्थिक सलाहकार रोहित परमार ने जिला प्रबंधकीय परिसर में जिले के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की प्रधानगी करते दी। उन्होंने कहा कि जिले की समूह सरकारी इमारतों में पानी को दोबारा प्रयोग में लाने के लिए जलस्रोतों की संभाल की योजना बनाई जाए व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पानी की संभाल के लिए सही कदम उठाए जाने चाहिए। परमार ने अधिकारियों से कहा कि पानी की जीवन में बेहद महत्ता है। पानी की एक-एक बूंद की संभाल करना हमारा फर्ज है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि पानी की महत्ता संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए व इसके दुरुपयोग को रोकना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी की संभाल के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं जैसे अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, बैंकों, स्कूलों, कॉलेजों आदि की इमारतों में पानी की संभाल करके इसे भंडार किया जाए, ताकि पानी को दोबारा उपयोग में लाया जा सके। एडीसी सुभाष चंद्र ने बताया कि बरसात के पानी की संभाल, छप्पड़ों की मरम्मत, नए पौधे लगाने की अभियान के मुख्य आधार है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को पानी की संभाल के लिए जागरूक करना है। दिल्ली से आई इस उच्च स्तरीय टीम द्वारा जिले के 9 ब्लॉकों में बारिश के पानी की संभाल, छप्पडों के पानी को स्वच्छ करके उपयोग योग्य बनाने के लिए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग, भूमि रक्षा विभाग, खेतीबाड़ी विभाग, जल सप्लाई व सेनिटेशन, सिचाई विभाग आदि द्वारा जलस्रोतों की संभाल के लिए किए जा रहे कार्यो का जमीनी स्तर पर जायजा लिया जा रहा है। इस अवसर पर डायरेक्टर विश्वजीत कुमार, नीरज कुमार, अंकूर महिदरू, पवित्र सिंह, विद्या सागरी, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Posted By: MAHESH JINDAL