जेल गए किसान को रिहा करवाने के लिए लगाया धरना
- राष्ट्रीय
- 23 Nov,2019
धूरी,21 नवंबर (महेश जिंदल) भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां धूरी के सदस्यों ने चेक बाउंस के केस में जेल गए गांव जहांगीर के किसान दर्शन सिंह को रिहा करवाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष धरना लगाया। भाकियू के महासचिव हरबंस सिंह के नेतृत्व में लगाए गए रोष धरने में विशेष तौर पर जिला सचिव कृपाल सिंह धूरी शामिल हुए। यूनियन नेता हरबंस सिंह ने कहा कि दर्शन सिंह द्वारा उक्त बैंक से 15 लाख रुपये का लोन लिया गया था, जिसके बदले में बैंक द्वारा उसकी जमीन प्लज करने के अलावा खाली चेक भी ले लिए गए थे। जो हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक गैरकानूनी है। जब दर्शन सिंह बैंक की किश्तें नहीं भर सके तो बैंक ने चेकों को लगा दिया, लेकिन चेक बाउंस होने पर पुलिस उसे मालेरकोटला जेल में बंद कर दिया। इसे जेल में बंद हुए आज दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान आर्थिक ढांचा बिगडऩे के कारण किसान दर्शन सिंह ने ट्रैटर के अलावा पांच बीघा जमीन बेच दी थी। कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को राहत देने की बजाय जेल में बंद किया जा रहा है, जिस कारण किसान खुदकुशी करने को मजबूर हैं। इस मौके पर बलविदर सिंह, राम सिंह ककड़वाल,नेता दर्शन सिंह, धन्ना सिंह, महिदर सिंह, बाबू सिंह, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted By: MAHESH JINDAL