स्वतंत्रता सेनानी संगठनों का महासम्मेलन 9 को

स्वतंत्रता सेनानी संगठनों का महासम्मेलन 9 को
संगरूर,3 जून (सपना रानी) स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारों को एक मंच पर इकट्ठा करने के लिए फ्रीडम फाइटर्स व उत्तराधिकारी संगठन द्वारा लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नौ जून को पंजाब की समूह स्वतंत्रता सेनानी संगठनों का एक महासम्मेलन समागम मस्तुआना साहिब में तेजा सिंह हॉल में होगा। फ्रीडम फाइटर्स उत्तराधिकारी संगठन के प्रांतीय प्रधान हरिदरपाल सिंह खालसा ने कहा कि फ्रीडम फाइटर्स परिवार अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं। इस कारण सरकारें इन्हें बांटों व राज करो की नीति के तहत अनदेखा कर रही हैं। अब इन परिवारों व उनके वारिसों को एक मंच पर इकट्ठा करके लंबे समय से लटक रहे हकों को लागू करवाने के लिए प्रयास करते हुए समागम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सभी परिवार एकजुट हो सकें। नौ जून को समागम का आयोजन होगा व समागम में चार बजे से पांच बजे तक सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को अपने विचार रखने के लिए समय दिया जाएगा, ताकि राजनीतिक पार्टियों की स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार प्रति सोच सामने आ सके। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के विचार सुनने के बाद 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी संगठनों में से सदस्य शामिल किए जाएंगे। यह कमेटी ही अपने हकों के लिए अगले संघर्ष की रूपरेखा का एलान करेगी। समागम में पहुंचने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा दस जून को संगरूर शहर में विशाल मार्च निकालकर समागम को समाप्त किया जाएगा। प्रांतीय खजांची भरपूर सिंह रंघड़ियाल ने कहा कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित संगठन अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर इकट्ठे हों, ताकि अपने हक हासिल किए जा सकें। इस मौके पर आल इंडिया कमेटी सदस्य गुरइंद्रपाल सिंह, जिला सचिव सियासत सिंह, जसवंत सिंह, पूर्ण सिंह मानसा, निर्मल सिंह बख्शीवाला, भोला सिंह, हरविदर सिंह लहरागागा, विसाखा सिंह जनाल आदि उपस्थित थे।

Posted By: SAPNA RANI