गांव धूरा की पंचायत ने गैस कुनेक्शन दिए

धूरी,4 जनवरी (महेश) गांव धूरा में नई चुनी गई पंचायत ने सरपंच गुरप्यार सिंह रमीस धूरा की अगुवाई में गांव के विकास कार्ज आरभ करते हुए गरीब वर्ग में रसोई गैस कुनेक्शन दिए गए। इसमें सरपंच गुरप्यार सिंह ने बताया कि गांव धूरा के विकास की पहल में 14 गैस कुनेक्शन गरीब वर्ग के लोगो को धूरी गैस एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरपाल सिंह के सहयोग से दिए गए। इस मोके दलजीत सिंह,हरदीप सिंह,बलदेव सिंह,गुरमेल सिंह,जसप्रीत सिंह,सरबजीत कौर,राजिंदर कौर,गुरदीप कौर,राजविंदर कौर,भूपिंदर सिंह पूर्व पंच,जतिंदर काला आदि हाजिर थे ।

Posted By: MAHESH JINDAL