पटेल कालेज में खेली गई इंटर कालेज ताईकवांडो चैंपियनशिप समाप्त

पटेल कालेज में खेली गई  इंटर कालेज ताईकवांडो चैंपियनशिप समाप्त
राजपुरा, 10 नवंबर (राजेश डाहरा) श्री गुरु नानक देव जी क 150 वें गुरपर्व को समर्पित स्थानिक पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज मैनेजमेंट सोसायटी के प्रधान स. गुरिन्दर सिंह दुआ, वाईस प्रधान श्री राजेश आनंद, जरनल सैक्ट्री श्री सुरिन्दर कौशल, वित्त सैक्ट्री श्रीमती ठाकुरी खुराना, सैक्ट्री श्री. विनय कुमार के नेतृत्व में पटेल कालेज में खेले गए पंजाबी यूनिवर्सिटी के इंटर कालेज ताईकवांडो चैंपियनशिप की समाप्ति समागम यादगारी तरीके से किया गया ।इस समारोह के मुख्य मेहमान पीपीसीसी मेम्बर निर्भय सिंह कम्बोज़ का कालेज मैनेजमेंट ने गर्म जोशी से स्वागत किया।चैंपियनशिप की अध्यक्षता कर रहे शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रमुख डा. मनदीप कौर, प्रो. तरिशरन दीप सिंह ग्रेवाल और प्रशिक्षक हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में आरंभ हुए इंटर कालेज मुकाबलों में मुख्य मेहमान के शामिल होने पर स. निरभय सिंह मिलटी कम्बोज़ को कालेज के जरनल सैक्ट्री श्री सुरिन्दर कौशल, वित्त सैक्ट्री श्रीमती ठाकुरी खुराना और सैक्ट्री श्री. विनय कुमार ने सम्मानित किया। जिस के बाद डायरैक्टर पी.आई.ऐम्म.टी. और वाईस प्रिंसिपल डा. जगीर सिंह ढेसा ने शब्दिक तौर पर मुख्य मेहमानों को जी आया नू कहा। इन दो दिनों के मुकाबलों में लड़कों की 24 और लड़कियों की 15 अलग -अलग कालेजों की टीमों ने भाग लिया, जिन में से पटेल कालेज के रघूपुरू और मनदीप कौर ने गोल्ड मैडल जीते। इस मौके संबोधन करते हुए निरभय सिंह मिलटी कम्बोज़ ने श्री. गुरू नानक देव जी के 550वें गुरपर्व की बधाईं देते हुए करतारपुर रास्ता खुलने साथ सिक्ख जगत की अरदास पूर्ति का हवाला देते हुए समाज विरोधी बुरे अनसरें से दूर रहने और और सरकार को सहयोग देने की अपील की।चैंपियनशिप के समाप्ति मौके पर खिलाड़ियों को निर्भय सिंह द्वारा ईनाम वितरित किये गये। इस मौके पर स. गुरिन्दर सिंह दुआ वाईस चेयरमैन पी.आर.टी.सी. पंजाब ने कहा कि पंजाब सरकार खेल और खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है, खिलाड़ियों को भी नशे और बुरी बीमारीओं दूर रह कर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। इस मौके वाइस प्रिंसिपल डा. पवन कुमार, डीन डा. सुरेश नायक, चेयरमैन सरबजीत सिंह माणकपुर, वाईस प्रधान नगर कौंसिल अमनदीप सिंह नागी, काऊंसलर राजीव डीसी, बलदीप सिंह और पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षक सतीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: RAJESH DEHRA