श्री शानालेश्वर महादेव सेवा समिति नालास राजपुरा द्वारा 24वां विशाल भंडारा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
- राष्ट्रीय
- 27 Jun,2025
राजपुरा, 27 जून (राजेश डाहरा): श्री शानालेश्वर महादेव सेवा समिति, नालास, राजपुरा द्वारा आयोजित 24वां विशाल भंडारा अमरनाथ यात्रा के लिए चंद्रकोट हेतु लंगर का ट्रक आज श्री नालास मंदिर से रवाना किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर के महंत श्री लाल गिरि जी महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना कर ट्रक को हरी झंडी दिखाई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में श्री परवीन छाबड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंजाब राज्य उद्योग निगम ने विशेष रूप से शिरकत की और इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने समिति के सदस्यों और महंत जी के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने लगातार 24 वर्षों से अमरनाथ यात्रियों के लिए निःस्वार्थ भाव से लंगर की व्यवस्था की है।
यह भंडारा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को चंद्रकोट में भोजन उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें अपनी आध्यात्मिक यात्रा में सुविधा मिलेगी। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा कार्य हर साल बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाता है, और इसमें क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने लंगर के ट्रक को रवाना करते समय "बम बम भोले" के जयकारे लगाए। यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और सामुदायिक सेवा की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Posted By:
RAJESH DEHRA
Leave a Reply