शिव सेना राष्ट्रीय द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल
- राष्ट्रीय
- 03 Jan,2020
राजपुरा: 3 जनवरी (राजेश डाहरा)आज राजपुरा में शिवसेना राष्ट्रीय के अध्यक्ष श्री चुरंजीलाल शर्मा की अगुवाई में गरीब और जरूरतमंदों को फ्री कंबल बांटे गए ।आज के इस समारोह में शिव सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चुरंजीलाल शर्मा जी ने कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है इसलिए शिवसेना राष्ट्रीय समय-समय पर गरीब बेसहारा बच्चों को राशन वितरित किया जाता है राशन वितरित किया जाता है इसके अलावा गरीब लड़कियों को हर साल सिलाई मशीनें भी दी जाती हैं और स्कूली बच्चों को जर्सियां, किताबें आदि भी दी जाती है शिव सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चुरंजीलाल शर्मा ने आए हुए सभी अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गरीब लोगों की सेवा करने की अपील की।इस मौके पर इस अवसर पर सलाहकार चरणजीत कपूर ,रमेश बबला, जिला अध्यक्ष डॉ रवि पहावा, चेयरमैन हरीश सचदेवा ,नरेंद्र वर्मा,बिट्टू कुमार, अध्यक्ष हैप्पी राजपुरा ,प्रवीण शर्मा, नारायण दास अरोड़ा ,नवरत्न भारद्वाज, तथा प्रीति शर्मा ,रोहित कुमार, जयपाल सिंह ,रवि कुमार, ,दीप सिंह, जोगिंदर सिंह और राजकुमार ,सहित काफी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
Posted By: RAJESH DEHRA