गाय की सेवा में आप तैंतीस कोटि देवी-देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं -साध्वी सुश्री वैश्णवी

Date: 03 March 2019
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुरा,3 मार्च (राजेश डाहरा):दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से स्थानीय झण्डा ग्राउंड राजपुरा में आयोजित हुए श्रीमद् भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा में विधायक हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गई।कथा के अतर्गत संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर विदुषी सुश्री वैश्णवी भारती जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि कंस की आज्ञा अनुसार अक्रुर जी कन्हैया और दाऊ को मथुरा लाने के लिए वृंदावन की ओर बढ़ जाते हैं सारे गांव के अंदर यह समाचार जंगल की आग की तरह फैल गया कि कन्हैया हम सब को छोड़ कर जा रहा है। सभी उनसे मिलने के लिए नंद जी के आंगन में एकत्रित हो गए एवं सभी बाल और गोपियां कन्हैया को भावभीनी विदाई देते हैं। साध्वी जी ने कहा धर्म की स्थापना के लिये कान्हा गोपाल भी बनें। गो सेवा, गो पूजन कर प्रभु ने हमें गाय का माहात्मय बताया है। विष्णुधर्मोत्तर पुराणों में कहा गया कि गाय की सेवा में आप तैंतीस कोटि देवी-देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं। गो माता के पंचगव्य की बात करें तो उसमें गोमूत्र वैदिक काल से हमारे लिये लाभप्रद माना गया है। 400 से अधिक रोगों का उपचार इसी से संभव है। प्राचीन भारत में किसान बीज भूमि में रोपित करने से पूर्व भर्ती पर गो मूत्र छिडक कर उसे स्वच्छ बनाते थे। उहोंने श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा चलाये जा रहे ‘ कामधेनु ' प्रकल्प के विषय में भी बताया।गाय को मां उसकी आध्यात्मिकता एवं वैज्ञानिकता के कारण से कहा गया परन्तु अवध्या कही जाने वाली मां को आज काटा क्यों जा रहा है? मंगलपांडे जैसे अनेकों वीरों ने जिस गाय की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उसके संरक्षण, संर्वधन के लिये कदम उठाने होगें क्योंकि यदि गो बचेगी तो ही देश प्रगति कर सकेगा। इस अवसर पर राजपुरा और आसपास के इलाकों से आई संगत को साध्वी सुश्री वैश्णवी भारती जी ने अपने प्रवचनों से बांधे रखा ।

इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री, आम आदमी पार्टी पंजाब मालवा जोन 3 के महासचिव अशोक अरोड़ा, कमल नागपाल, अमित अरोड़ा कृष्णा बुटीक, सीनियर कांग्रेसी नेता चरणजीत कपूर (चंनु), बलदेव राज भूपेंद्र सैनी, गोविंद कपूर, बलदेव राज बिल्लू,प्रमोद बब्बर,श्री दुर्गा मंदिर सभा की ओर से जितेंद्र वर्मा , दविन्द्र पहूजा , तारा चंद, दीपक जुनेजा, बांके बिहारी मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति तथा श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com