चंद्रशेखर कपूर बने अमन पंचायत के नये प्रधान

राजपुरा, 18दिसंबर (राजेश डैहरा)अमन पंचायत राजपुरा की जनरल मीटिंग चेयरमैन अशोक प्रेमी व प्रधान रमेश रावल की मौजूदगी में हुई जिसमें सर्व समति से फैसला लेते हुये चंद्रशेखर कपूर को प्रधान चुन लिया गया और उन्हे अपनी कार्यकारणी बनाने का अधिकार दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश रावल ने पंचायत की ओर से पिछले किये गये कार्यो के बारे में बताया और केपिछले कुछ समय से मीटिंग ना कर सकने का स्पष्टीकरण देते हुये नया चुनाव करवाने की पेशकश की जिसके बाद चंद्रशेखर कपूर का नाम प्रधान पद के लिये सामने आने और उनके मुकाबले और कोई नाम ना आने पर कपूर को सर्व समति से प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर कपूर ने मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों का प्रधान चुनने के लिये धन्यवाद करते हुये सभी सदस्यों को विशवास दिलाया कि मैं सभी सदस्यों को साथ लेकर पंचायत के कार्य करता रहुंगा। उन्होने कहा कि बहुत जलद ही पंचायत की कार्यकारणी घोषित कर दी जायेगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान रावल ने कपूर को हार पहना कर व मुंह मीठा करवा कर प्रधान बनने के लिये बधाई दइस मौके पर सरप्रस्त ओपी अरोड़ा, लक्षमन शर्मा, राज अहुजा, ओपी पाशी, रमेश गांधी, ताराचंद, सतीश कुमार, मदन प्रेमी, अंकुर गांधी, दीपक प्रेमी,सुरजीत सिंह, मनमोहन महता,हरीश कुमार, देव राज, मनोज कुमार, अर्जुन लाल, हुकम चंद, तुली साहब, रकेश वधवा सहित काफी सं या में पंचायत के सदस्य मौजूद थे।